रुडकी, दिसम्बर 6 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल भगवानपुर में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक हुई। इसमें विद्यालय के विकास पर चर्चा हुई। साथ ही समस्याओं के निस्तारण पर भी मंथन किया गया। प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देशन में कक्षावार छात्र-छत्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक की गई। इसमें छात्र छात्राओं की उपस्थिति, विषय वार प्रगति, प्रबंधन और विद्यालय अनुशासन पर विशेष ध्यान देकर अभिभावकों को भी जागरूक किया गया। शिक्षक विश्वास कुमार ने अभिभावकों से कहा कि मजबूत शैक्षिक वातावरण में आपका सहयोग निरंतर आवश्यक है। घर पर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और पढ़ने लिखने को उनकी प्राथमिकता बताते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...