छपरा, सितम्बर 10 -- डीईओ ने चेताया, विद्यालय अवधि में अनुपस्थित मिलने पर होगी वेतन कटौती व अनुशासनिक कार्रवाई छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्यालय अवधि में शिक्षकों की गैरहाजिरी पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निशांत किरण ने कड़ा रुख अपनाया है। जारी पत्र में कहा गया है कि हाल के दिनों में कई शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय या आवंटित कार्यस्थल पर उपस्थित रहने की बजाय जिला शिक्षा कार्यालय या अन्य समारोहों में घूमते हुए पाए गए हैं। डीईओ कार्यालय ने बताया कि हाल में तीन शिक्षक ऐसे मिले, जो बीएलओ-बीएलए के नाम पर विद्यालय से नदारद थे। जांच में पकड़े जाने पर उनके 10 दिनों का वेतन काट लिया गया। डीईओ निशांत किरण ने निर्देश दिया है कि सभी प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय अवधि में कोई भी शिक्षक विद्यालय से बाहर न रहे। यदि कोई शिक्षक अनुप...