नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा। टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद विरोध में शिक्षक अब पांच दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली नहीं कर पाएंगे। पुलिस से अनुमति न मिलने पर अब शिक्षक अपने क्षेत्रीय सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि अब रैली संसद सत्र के बाद और दिल्ली पुलिस से अनुमति मिलने के बाद आयोजित की जाएगी। बैठक में तय हुआ है कि सांसदों को दिए जाने वाले ज्ञापनों में आरटीई लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर इसको लागू न करने की मांग की जाएगी। सांसदों से संसद में इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया जाएगा, ताकि लाखों शिक्षकों का हित सुरक्षित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...