जहानाबाद, सितम्बर 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिला के वैसे सभी पुरस्कृत शिक्षक जो राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार से सम्मानित हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जहानाबाद जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवकिशोर शर्मा ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित तृप्ति सिंह, राज्य पुरस्कार से सम्मानित पशुपति सिंह, प्रमोद कुमार, राजीव रंजन, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, अरविंद कुमार एवं मोसाहब शर्मा को संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अगर अपने दायित्व और कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तो समाज में उनकी अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अलावा समाज में सकारात्मक चीजों के प्रचार प्रसार...