जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- टीएलएम मेला में छह विद्यालय के शिक्षकों को मेडल देकर किया गया सम्मानित घोसी, निज संवाददाता। घोसी प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के प्रांगण में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के टीएलएम (शिक्षण-सिखाई सामग्रियां) का प्रदर्शन किया। जिसमें उत्कृष्ट शिक्षक सिखाएं सामग्रियां को चयनित करते हुए उक्त विद्यालय के शिक्षकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य यह है कि शिक्षक अपने द्वारा तैयार की गई शिक्षण सामग्री को प्रदर्शित करें, जिससे प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई को अधिक रोचक, सृजनात्मक और प्रभावी बनाया जा सके। प्रखंड स्तरीय इस टीएलएम मेला में निर्णायक मंडल के रुप में मुकेश ...