लातेहार, जून 15 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास और कौशल उन्नयन रहा है। यहां लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और प्रयोगशालाओं जैसे संसाधन उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कर छात्र अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। उक्त बातें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय में आयोजित आधुनिक शिक्षा, शिक्षक और वर्तमान चुनौतियां पर एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार शुरू कर रही है। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी बरतने की अपील की। इसके पूर्व उक्त कार्यशाला का उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया। शैक्षणिक काउंसलर डॉ. मनुकुल शैक्षणिक ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम...