मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टीआरई टू के नियुक्त दर्जनों शिक्षक टीआरई थ्री में अन्य जिले चले गए, लेकिन अबतक ई-शिक्षा कोष पर इनका नाम मुजफ्फरपुर जिले के स्कूलों का ही है। टीआरई टू में नियुक्त दर्जनों शिक्षकों ने टीआरई थ्री में अन्य जिला मिलने पर त्यागपत्र दे दिया है। विभिन्न स्कूलों के हेडमास्टर ने इसे लेकर गुहार लगाई है। अबतक ई-शिक्षा कोष पर नाम होने से इन स्कूलों में संबंधित विषयों में नई रिक्ति नहीं बन पा रही है। जिले के टीआरई टू के पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों ने त्यागपत्र दे दिया है। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अन्य जिला मिलने के कारण यह कदम उठाया है। दो दर्जन से अधिक शिक्षक ऐसे हैं, जो इसी जिले में टीआरई थ्री में नियुक्त हुए हैं, लेकिन मिडिल से हाईस्कूल इनका कर दिया गया है। त्यागपत्र देनेवालो...