घाटशिला, मई 27 -- पोटका। नेताजी जन्म जयंती समिति घाटशिला द्वारा कालिकापुर के शिक्षक अनुपम कुमार भकत को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। श्री भकत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 1939 में कालिकापुर में हुई ऐतिहासिक सभा से जुड़ी धरोहरों - टेबल, कुर्सी, मानपत्र एवं दुर्लभ तस्वीरें - को सहेजकर रखा है। ये धरोहर उनके स्वर्गीय दादा कमल लोचन भकत से जुड़ी हैं, जो उस समय सभा की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अमित सेन, सचिव उत्तम कुमार दास, साहित्यकार वीरेंद्र नाथ घोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...