कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ कस्बा स्टेट श्यामलाल खंडेलवाल इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अनुज कुमार द्विवेदी को मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड फाउंडेशन की तरफ से वर्ष 2025 का एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार-2025 मिला है। यह पुरस्कार उन्हें 11 अक्टूबर को फरीदाबाद एनसीआर दिल्ली में हुये सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष शिक्षा, कला, खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिये प्रदान किया जाता है। अनुज कुमार द्विवेदी माध्यमिक शिक्षा के कला उत्सव के जनपदीय नोडल है। जिले के स्काउट गाइड प्रभारी भी है। उनको जिलास्तर पर कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...