हरिद्वार, मई 17 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें विवि में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर आठ बिंदुओं पर चर्चा की गई। कुलपति ने विवि के सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में नए क्षेत्र सत्र के लिए समितियों का गठन, नए शैक्षणिक सत्र में रिक्त पीएचडी सीटों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने, कोर्स वर्क कर चुके छात्रों की पीएचडी के विषय निर्धारण के लिए विभागीय शोध समिति की बैठकर आयोजित करने, गतिमान शैक्षणिक सत्र तक एपीआई जमा करने, प्रत्येक विभाग में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुरूप स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रमों का निर्माण करने और प्रोजेक्ट तैयार किए जाने आदि बिन्दुओं पर ...