वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के शिक्षकों-अधिकारियों को 31 जनवरी-2026 तक अपनी वार्षिक अचल संपत्ति का ब्योरा देना होगा। बीएचयू के केंद्रीय सतर्कता अधिकारी प्रो. एस. श्रीकृष्ण की तरफ से इसकी अधिसूचना सभी संस्थान, संकाय, विभाग और केंद्रों को जारी की गई है। केंद्रीय कर्मचारी नियमावली के अंतर्गत ग्रुप-ए और बी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी अचल संपत्ति का वार्षिक विवरण देना होता है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से सभी केंद्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था की गई है। ग्रुप-ए के अंतर्गत लेवल-10 या इससे ऊपर और ग्रुप-बी में लेवल-6 से 9 के सभी कार्मिकों को अपनी अचल संपत्ति (जमीन, मकान, फ्लैट, कृषि योग्य भूमि) आदि का विवरण देना होता है। इस विवरण के बाद ही इन अधिकारियों को विजिलेंस क्लीयरेंस दिय...