प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों से वसूली के मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रंजना त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महाविद्यालय में कुछ नवनियुक्त शिक्षकों ने कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि नियुक्ति पत्र मिलने से पूर्व उन्हें प्राचार्य प्रो. रंजना त्रिपाठी ने एक ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में दो लाख रुपये जमा करने के लिए कहा था। उनको निर्देशित किया गया था कि वे पांच लाख रुपये इसी अकाउंट में नियुक्ति और तनख्वाह मिलने के बाद जमा कर देंगे। यह मामला संज्ञान में आने पर कुलपति ने नौ दिसंबर को गवर्निंग बॉडी को निलंबित कर दिया था। वित्तीय तथा प्रशासनिक अनियमितताओं के इस मामले में...