शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- पुवायां। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने पत्र जारी कर सभी शिक्षकों से प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने की अपील की। जारी किए गए पत्र में अवनीश वर्मा ने कहा कि जो शिक्षक प्रांतीय अधिवेशन जो कि 10 नवंबर से 12 नवंबर तक रामदीन उत्सव भवन लखनऊ में होने वाला है में शामिल होने वाले शिक्षकों को विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। अधिवेशन में शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी एवं विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा भी की जाएगी। विशेष अवकाश उन्ही शिक्षकों को दिया जाएगा जो अधिवेशन में सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...