जमशेदपुर, जून 13 -- झारखंड के विवि और कॉलेजों के शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए नौ जुलाई 2025 तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से नौ जुलाई तक आवेदन-नॉमिनेशन कर सकते हैं। चयनित शिक्षक को पांच सितंबर 2025 को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अलग-अलग कैटेगरी रखी गयी है, जिसमें कुल 35 पुरस्कार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...