आगरा, अगस्त 9 -- लोकसभा और विधानसभा के बीएलओ को पंचायत चुनावों में भी बीएलओ बनाया गया है। यह सभी शिक्षकों की समस्या है। इस संबंध में शिक्षकों ने 30 सितंबर को एडीएम कार्यालय में एक पत्र रिसीव कराया था। इसके बाद 7 अगस्त को उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ और उप्र सिंचाई संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम से वार्ता भी की थी। शनिवार को भी शिक्षक तहसील में इकट्ठा हुए और संयुक्त प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन एडीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। संघ के सह संयोजक ब्रजेश शुक्ला ने सभी शिक्षकों से तहसील पर इकट्ठा होने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...