गंगापार, नवम्बर 21 -- वर्तमान में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जा रहा है, इस संदर्भ में मे शिक्षक/शिक्षामित्र को बीएलओ /पदाविहित कार्य में लगाया गया है। शिक्षक संगठनों का आरोप है कि शिक्षकों के गैर शिक्षण कार्य में लगाए जाने से बेसिक शिक्षा मे शिक्षण कार्य प्रभावित है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज के जिलाध्यक्ष शंकर चन्द्र ने शिक्षकों से एसआइआर से संबंधित कार्य न लेने से संबंधित पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, आयुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को दिया है और कहा है कि विद्यालयों में 28 नवंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा प्रस्तावित है एवं शिक्षको पर कोर्स पूरा करने की जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...