गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में निपुण भारत मिशन में शिक्षकों की भूमिका को लेकर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अनुज त्यागी ने बताया कि गोष्ठी में शैक्षिक उन्नयन एवं निपुण भारत मिशन से संबंधित वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सभी ने अपने विचार रखे। खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद ने कहा कि सभी शिक्षक निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और पूरा विश्वास है कि निश्चित समय तक सभी विद्यालय निपुण घोषित हो जाएंगे। इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रमोद सिरोही को संघ की तरफ से स्टॉल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और स...