सिद्धार्थ, जुलाई 1 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद । भनवापुर बीआरसी सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर सोमवार को शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने शिक्षकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। अधीक्षक ने बताया कि एक से लेकर 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाना है। अभियान की सफलता में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में अभिभावकों व प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में जानकारी दें। बाल सभा के माध्यम से निबंध, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ रैली निकाल कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का उपयोग, घर के आसपास साफ-सफाई, शौचालय का प्रयोग करने को जागरूक करें। इस दौरान अरुण कुमार चतुर्वेदी, सूर्य...