कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- पडरौना, निज संवाददाता। पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पदाधिकारियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानाचार्य की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें संगठन से जुड़े विद्यालय संचालक और प्रधानाचार्यों ने हरपुर बबुइया स्थित बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि बुद्ध इंटर कॉलेज हरपुर बबुइया के प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा को आरोपियों ने पिछले शनिवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने छोटेलाल के हत्यारोपियों पर कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी के ...