शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स शाहजहांपुर की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी सीबीएसई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों, सदस्य विधान परिषद पीलीभीत-शाहजहांपुर डॉ. सुधीर गुप्ता और जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने सम्मानित किया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले तीन प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों पूर्व आईएएस राजीव कुमार सिंह, सतवंत सिंह कुक्कू और अशोक अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा ही समाज का वास्तविक निर्माता है और शिक्षक उसकी रीढ़ हैं। कार्यक्रम का संचालन शालिनी प्रजापति ने किया, जबकि स्वागत भाषण सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव मोहन पाण्डेय...