हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने शनिवार को एसीएमओ को दो पत्र सौंपे। संगठन ने जनपद के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किए जाने की मांग की। इससे कर्मचारी-शिक्षक वर्ग लाभान्वित हो सके और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े। साथ ही जनपद के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण तथा नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान संचालित करने की भी मांग की। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. अशोक तोमर, डॉ. एचके सिंह, डॉ. विपिन पोखरियाल, संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, जिला संयुक्त मंत्री मनोज चंद, बिंदु गुप्ता, गिरिजेश कुमार, अभय कुमार, विनोद कुमार, आकांक्षा आदि मौजूद रहे। अरुण मिश्रा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...