साहिबगंज, जुलाई 20 -- मंडरो। मिर्जाचौकी बीआरसी में सभी सीआरपी व बीआरपी व प्रखंड एमआईएस की प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक बैठक बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद ने की।बैठक में मुख्य रूप से वर्ग 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों की विद्यालयवार वर्गवार जातिवार रिपोर्ट तैयार करने, विद्यालयवार सभी शिक्षकों व बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति ई विद्या वाहिनी के माध्यम से अपलोड कराने यू डाइस के तहत स्कूल प्रोफाइल फैसिलिटी टीचर मॉड्यूल एवं स्टूडेंट मॉड्यूल की विद्यालयवार प्रगति पर विमश किया गया। इसे अंतिम रूप से एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 के लिए संबंधित विद्यालयों से कम से कम पांच-पांच फॉर्म भरवाने, नव साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों से सर्वे के बाद असाक्षर का डाटा उल्लास एप के माध्यम से ...