मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- डीएवी इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्व वित्त पोषित माध्यमिक माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमें कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है । बैठक में नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने कहा कि सर्वप्रथम माध्यमिक शिक्षा विभाग के यूपीएमएसपी पोर्टल पर अपने विद्यालय की जियो लोकेशन व अन्य विवरण को अपडेट करना होगा, उसके उपरांत ही उपस्थिति दर्ज कर पाएंगे। इस नई व्यवस्था से उपस्थिति संबंधी डेटा में पारदर्शिता आएगी और शिक्षण संस्थानों में जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी। अनुपस्थिति पर प्रभावी ढंग से लगाम लगाई जा सकेगी। शिक्षकों की नियमित उपस्थि...