गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी में मंगलवार को झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत अत्यंत हर्षोल्लास और कई कार्यक्रमों के साथ किया गया। यूनिवर्सिटी ने राज्य की स्थापना की सिल्वर जुबली को समर्पित करते हुए, जन-जागरण और राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों व छात्रों ने राज्य की प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश सिंह के प्रेरणादायक नेतृत्व में स्वच्छता अभियान से शुरू हुआ। वनांचल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च के विभागाध्यक्ष डॉ. पीडी तिवारी और उनके छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर को गंदगी और प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान में सक्रिय योगदान दिया। सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र को स्वच्छ और समृद्ध बनाने की द...