धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने गुरुवार को विभागाध्यक्षों व अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष अपने-अपने विभागों में शोधकार्य, पाठ्यक्रम को तैयार करने समेत अन्य कार्यों पर ध्यान दें। विभागाध्यक्ष शिक्षकों की ससमय उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में उपस्थिति और नियमित कक्षाओं का संचालन पर विशेष ध्यान देंगे। अधिक से अधिक छात्र कक्षाओं में उपस्थित हों, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विभाग अपनी देखरेख में कराएं कार्यक्रम वीसी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से एनएसएस, एनसीसी समेत खेलकूद का लगातार आयोजित किए जाने का निर्देश प्राप्त हो रहा है। इसलिए भी छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में विशेष रूप से उपस्थिति जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्...