हाथरस, जुलाई 8 -- बेसिक शिक्षा परिषद के हाथरस ब्लाक में तैनात शिक्षकों व ग्राम प्रधान के बीच पिछले दिनों जमकर बहस हुई। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। बताते हैं कि ग्राम प्रधान ने शिक्षकों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत पुलिस से कर दी। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने प्रधान पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते बीएसए कार्यालय पर शिकायत कर दी। विभागीय अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को बुलाया और जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...