बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- सम्बद्ध डिग्री कॉलेज : शिक्षकों व कर्मियों के वेतन मामलें में सुप्रीम कोर्ट शिक्षकों के पक्ष में दिया फैसला शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों में खुशी की लहर, संगठन लगातार कर रहा था संघर्ष फोटो : हरनौत आरपीएस : हरनौत आरपीएस कॉलेज का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे के सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन व पेंशन भुगतान मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के हीत में फैसला दिया है। सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ. संगीता कुमारी व प्रदेश उपाध्यक्ष प्राचार्य उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना हाईकोर्ट द्वारा एलपीए नंबर 683/2023 इन सीडब्लू जेसी नंबर 808/ 2019 एवं एलपीए नंबर 690/2023 इन सीडब्लूजेसी नंबर 250/19 में दिए गये आदेश के आलोक में...