कौशाम्बी, अगस्त 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में शनिवार को धरना दिया। साथ ही प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। शिक्षकों ने 22 बिंदुओं का मांग पत्र अधिकारियों को दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष भीष्म चंद्र ने शिक्षकों को बताया कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है। शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाए। प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाए। अमीर व गरीब की शिक्षा में लगातार बढ़ते जा रहे वर्गभेद, शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण तथा विद्यालयों में आउट सोर्सिंग से नियुक्तियों को रोका जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान व शिक्षकों के शिक्षा निदेशालय में प्राप्त सभी आफलाइन स्थानांतरण आवेदनों पर अविलंब स्था...