दुमका, जुलाई 29 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय रांची द्वारा निधि आपके निकट जागरूकता अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन कराया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ईपीएफ की योजनाओं, लाभों तथा नवीनतम सुधारों की जानकारी देना था। जिसमें इपीएफ कार्यालय रांची से आए डीएनओ कुमार ऋषभ एवं उनके टीम मेंबर वरुण मुखर्जी द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भविष्य निधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा कर्मचारियों का इपीएफ से जुड़ी समस्याओं का निष्पादन किया गया। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारीयो को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त के मुखर्जी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विस्तारपूर्वक बताया कि ईपीएफ किस प्रकार से...