महाराजगंज, सितम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ब्लाक सभागार में शिक्षक संघ चुनाव में शनिवार को दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से तहरीर पड़ी है। इससे मामला बढ़ता नजर आ रहा है, जबकि तहरीर मिलने के बाद दोनों पक्षों को रविवार को थाने बुलाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक स्तरीय चुनाव होना था। इसमें जमकर हंगामा के साथ मारपीट हुई। आधा घंटे हुए हंगामा में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और चुनाव लड़ने वाले शिक्षकों में काफी नोकझोंक हुई। थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद संबंधित शिक्षकों को बुलाया गया था। मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। सोमवार को फिर दोनों पक्षों को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...