चक्रधरपुर, दिसम्बर 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बाल वाटिका एवं विद्यालय किट का वितरण किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी शिमलाबाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़दा तथा प्राथमिक विद्यालय उर्दू टाउन को बाल वाटिका किट का वितरण किया गया। जबकि चक्रधरपुर प्रखंड के कुल 211 विद्यालयों के छात्रों के लिए शिक्षण प्रशिक्षण के लिए किट का वितरण किया गया। रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति ने बताया कि बाल वाटिका किट एक से कक्षा 5 के विद्यार्थियों का शिक्षण अधिगम को बढ़ाने या उत्कृष्ट करने के लिए दिया गया है। मौके पर मुख्य रूप से बीपीओ बलराज कपूर, अश्वनी कुमार दास, पंकज महतो समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...