बलिया, सितम्बर 12 -- सिकंदरपुर। नवानगर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों की शुक्रवार को सिकन्दरपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में बैठक हुई। इसमें प्रदेश सरकार व एनसीटीई के हालिया आदेश को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। आदेश के अनुसार, अब वे शिक्षक भी सेवा में बने रहने के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करने के लिए बाध्य होंगे, जिनकी नियुक्ति पूर्व में बिना टीईटी के हुई थी। ऐसे शिक्षकों को दो वर्ष में टीईटी उत्तीर्ण करना होगा, अन्यथा उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। बैठक में इस निर्णय के विरोध में संघ ने 16 सितम्बर को प्रदेशव्यापी आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया और कहा कि जिले में आंदोलन की शुरुआत सिकन्दरपुर के जूनियर हाईस्कूल परिसर से होगी। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...