बिजनौर, सितम्बर 12 -- टीईटी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले अध्यापक और अध्यापिकाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर एसडीएम का प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में जिलेभर से सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा कि यह आदेश पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को पुन: परीक्षा में बैठाना न केवल उनके आत्मसम्मान पर चोट है बल्कि परिवारों की स्थिरता को भी हिला देने वाला कदम है। जिला मंत्री राहुल राठी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 सितम्बर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़ा दिया गया आदेश अब शिक्षकों के गले की फाँस बनता जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि सेवा में कार्यरत ...