चंदौली, जुलाई 8 -- चंदौली। एससीएसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों के मर्जर एवं पेयरिंग किए जाने का विरोध किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही इस फैसले को वापस लिए जाने की मांग किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदिलास ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर गरीब बच्चों के साथ अन्याय है। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के विद्यालय आवागमन एवं उनकी सुरक्षा पर अपनी चिंता व्यक्त किया। जिला महामंत्री ज्ञानचंद्र कांत ने कहा परिषदीय स्कूलों की पेयरिंग बुनियादी शिक्षा की संरचना को प्रभावित करने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के 6 से 14 वर्ष के बच्चों के मौलिक और अनिवार्य शिक्षा का हनन है। संगठन मंत्री निठोहर सत्यार्थी ने कहा मर्जर ...