बिहारशरीफ, जून 18 -- शिक्षकों ने 21 को धरना-प्रदर्शन करने का किया एलान आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में हुई शिक्षक संघ की बैठक फोटो : टीचर यूनियन : बिहारशरीफ आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में बैठक के बाद शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में मंगलवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति की बैठक की गयी। जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर 21 जून को अस्पताल चौक के पास धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। 12 वर्षो की सेवा पूर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देने, विद्यालय अध्यापकों को वार्षिक वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, आवास भत्ता व अन्य मांगों को लेकर डीए...