लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के नेतृत्व में शिक्षकों ने माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 10 जून के बीच होने वाले समर कैंप को स्थगित करने का ज्ञापन बुधवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक कचन वर्मा को दिया। संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथलेश कुमार पाण्डेय ने ज्ञापन के जरिये कहा कि भीषण और हीट वेव में स्कूलों में समर कैंप कराना मुश्किल है। खासकर ग्रामीण स्कूलों में गर्मी से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। सैंपर स्थगित किया जाए। अन्यथा संगठन आन्दोलन के लिये बाध्य होगा। प्रतिनिधि मण्डल में संगठन के महामंत्री आशीष कुमार सिंह, संजय वाजपेई,सुरेंद्र पाल, जेकेयादव, नवल किशोर अवस्थी शामिल थे। महामंत्री आशीष सिंह ने कहा कि 21 मई से 10 जून तक कैंप लगने पर शिक्षकों को उतने ही दिन का अवकाश मिलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...