अंबेडकर नगर, मई 4 -- सैदापुर, संवाददाता। अकबरपुर विकासखंड के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर में एक अनूठी पहल की जा रही है। विद्यालय के शिक्षक डॉ तारकेश्वर मिश्र और शिक्षामित्र राम बुझारत स्कूल न आने वाले बच्चों के घरों का दौरा कर रहे हैं। शिक्षकों का मानना है कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उनका घर होता है, जहां माता-पिता पहले शिक्षक की भूमिका निभाते हैं। स्कूल में प्रवेश के समय बच्चों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों को कम करने के लिए शिक्षक लगातार प्रयासरत हैं। विद्यालय के सेवित क्षेत्र मजरा दुबरा, नेहरू नगर और नया नगर में शिक्षकों ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने श्रीराम, अनिरुद्ध, गीता और कविता के घरों का दौरा किया। शिक्षकों ने वंदना, रिद्धि, ऋषभ, काजल और अंशिका का स्कूल में नामांकन कराया। साथ ही अभिभावको...