अयोध्या, जुलाई 7 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री डॉ. चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान को विद्यालय मर्जर किए जाने एवं प्राथमिक विद्यालय में 150 की संख्या तथा जूनियर में 100 की संख्या पर प्रधानाध्यापक के पद सरप्लस करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने और मिलकर वार्ता करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलामंत्री ने विधायक को बताया कि सुदूर क्षेत्रों में स्थित परिषदीय विद्यालयों को बंद होने से नौनिहालों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। समाज में भी गलत अवधारणा बन रही है। जिससे सरकार को अवगत कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मर्ज किए गए विद्यालय में शिक्षण कार्य ठप है और विद्यालय में तालाबंदी है। जिससे...