नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा के बैनर तले जिले के सभी कोटि के शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ से मिलकर विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की गई तथा संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्थानांतरण, नियोजित शिक्षकों की कालवद्ध प्रोन्नति, बीपीएससी शिक्षकों एवं अन्य सभी शिक्षकों के एरियर भुगतान, प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग सहित कई लंबित समस्याओं को विस्तार से रखा। वार्ता के क्रम में अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यसमिति सदस्य गणेश कुमार सिंह सक्रिय भूमिका में नजर आए और एक-एक शिक्षक को डॉ....