बागेश्वर, सितम्बर 14 -- राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पदों पर शत-प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सहित कई ज्वलंत मुद्दों को तत्काल समाधान करने की मांग उठाई। सरयू नदी में प्रधाानाचार्य सीधी भर्तियों के पर्चियों का पिंडदान भी किया। संगठन से जुड़े लोग शिव मंदिर के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ शिक्षकों ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभी शिक्षक सरयू नदी तट पर पहुंचे। यहां सीधी भर्ती पर्चियों का पिंडदान किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोपाल दत्त पंत ने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ ...