नवादा, जुलाई 13 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत सरल एवं स्पष्ट लेखन कौशल विकास को लेकर शिक्षकों में सरल शिक्षण प्रणाली संवर्धन विषय पर आधारित दो दिवसीय गैर-आवासीय कार्यशाला का समापन शनिवार को डायट में किया गया। कार्यशाला 11 एवं 12 जुलाई को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सफलता पूर्वक आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों के लिए एक ऐसा माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट विकसित करना था, जिसके माध्यम से कक्षा शिक्षण में लेखन कौशल को सरलतम और प्रभावी तरीके से बच्चों तक पहुंचाया जा सके। कार्यशाला में यह स्पष्ट किया गया कि शैक्षणिक संसाधनों के निर्माण के दौरान शिक्षक कैसे लेखन कौशल को कक्षा में व्यवहारिक रूप से क्रियान्वित कर सकते हैं। कार्यशाला में नवादा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों ने अपने अनुभव ...