बिजनौर, सितम्बर 23 -- आरआर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की मानसिक स्वास्थ्य एवं छात्रों के कल्याण को बढ़ावा देना, विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में जनपद के आठ स्कूलों के 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। एकदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रणय मनु गुप्ता, उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह व सीबीएसई द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन एकता रावत, पल्लवी शर्मा ने ‌संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आरआर स्कूल में आयोजित कार्यशाला में छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने और छात्र हित को बढ़ावा देने के लिए ध्यान, योग और स्वास व्यायाम जैसी तकनीकी को शामिल करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर एकता रावत ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला से अवसाद, चिंता और अन्य भावनात्मक मुद्दों को प्रभावी ढंग से दूर किया जासकता है। सह रिसोर्स पर्सन पल्ल...