बोकारो, दिसम्बर 8 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। आरटीई एक्ट 2009 से पूर्व के नियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने व सेवा और प्रोन्नति से वंचित होने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से झारखंड सहित देशभर के शिक्षकों में उबाल है। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव राम मूर्ति ठाकुर के नेतृत्व अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बोकारो का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद सांसद ढुल्लू महतो से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हालिया आदेश शिक्षा का अधिकार कानून और एनसीटीई की अधिसूचना के खिलाफ है। सांसद ने कहा यह एक गंभीर विषय है। सरकार अवश्य इसकी पहल करेगी। संसद में इस मामले को व प्रधानमंत्री से संवाद करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक संघ के जिला महासचिव राजेश कुमार सिन्हा, संगठन महामंत्री...