जमुई, मई 4 -- शिक्षकों ने सम्मान बचाने को लेकर निकला प्रतिवाद मार्च शिक्षकों ने सम्मान बचाने को लेकर निकला प्रतिवाद मार्च स्थानीय बीआरसी से प्रखंड कार्यालय तक निकाला प्रतिवाद मार्च शिक्षक संघ ने डीएम के नाम ग्रामीण बिकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन उत्क्रमित हाइस्कूल माधोपुर के एचएम एवं स्थानीय मुखिया के बीच का विवाद तुल पकड़ा फोटो-16,17-प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मौजूद शिक्षक/ बीआरसी के सामने प्रदर्शन करते चकाई, निज प्रतिनिधि शिक्षक समाज के धरोहर हैं। समाज के निर्माण में शिक्षक अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन आज शिक्षकों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। शिक्षकों ने अपने सम्मान को बचाने को लेकर शनिवार को चकाई बीआरसी के समक्ष सांकेतिक धरना के साथ ही काली पट्टी बांधकर प्रतिवाद मार्च निकाला। मामला माधोपुर उत्क्रमित हाइस्कूल के एचएम विकास कुमार ...