उरई, अक्टूबर 14 -- जालौन। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक के नेतृत्व में शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानप्रकाश अवस्थी से मिले। पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि नगर से आठ किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापिकाओं एवं अनुचरों को अक्टूबर माह के वेतन से शहरी मकान किराया भत्ता (एचआरए) का लाभ दिया जाए। इस संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं किया गया है। एमआरसी केंद्र पर तैनात शिक्षकों की वरिष्ठता...