पौड़ी, अगस्त 25 -- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। संघ ने डीईओ बेसिक से जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ बेसिक से मुलाकात की। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी ने शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त रखने की मांग उठाई। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 11 अगस्त 2025 के द्वारा चयन प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य होने के समय प्रदत्त अतिरिक्त वेतनवृद्धि के रूप में भुगतान की धनराशि शिक्षकों से वसूली गई है, उसे तत्काल प्रभाव से वापस किया जाए। कहा कि वरिष्ठ अध्यापक का वेतन कनिष्ठ अध्यापक के वेतन से कम निर्धारित होने पर वरिष्ठ का वेतन कनिष्ठ अध्यापक के समान निर्धारित करें। शिक्षकों ने 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के पेंशन ...