हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन नैनीताल के ब्लॉक हल्द्वानी और कोटाबाग की संयुक्त शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी नगर निगम सभागार में आयोजित की गई। इसमें शिक्षकों ने शैक्षिक गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की। वक्तओं ने कहा कि शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाना, ऑनलाइन कार्यों की अधिकता, बार-बार नए प्रयोग, कई प्राथमिक विद्यालयों में एकल शिक्षक और सुविधाओं का अभाव जैसे कारणों से छात्र संख्या गिर रही है। इससे अभिभावकों का सरकारी स्कूलों से मोहभंग हो रहा है। शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यालय में पर्याप्त सुविधाएं और शिक्षकों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करने की मांग की। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा ने कहा कि नैनीताल जिले के सभी ब्लॉकों में नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। महामंत्री दीप दर्शन...