चमोली, अगस्त 5 -- राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री धनसिंह को शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन दिया। उन्होंने शिक्षा मंत्री से प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति तथा वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया 2025 को जल्द शुरू करने एवं प्रधानाचार्य के सभी पदों पर पूर्व की भांति शत प्रतिशत पद्दोन्नति करने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही माध्यमिक शिक्षा मे पद्दोन्नतियां हो रही है। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी एवं जिलामंत्री प्रकाश चौहान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...