लखनऊ, जून 21 -- सीएमएस में आयोजित तीन दिवसीय कांफ्रेंस का हुआ समापन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस में आयोजित तीन दिवसीय सीएमएस विजन-2025 कान्फ्रेन्स में सीएमएस के शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं ने शिक्षा में नई चुनौतियों एवं आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण पद्धति में रचनात्मक बदलाव का संकल्प व्यक्त किया। जिससे भावी पीढ़ी को जीवन मूल्यों व उच्च चारित्रिक गुणों से युक्त आदर्श विश्व नागरिक के रूप में ढाला जा सके। सम्मेलन में शिक्षकों के प्रशिक्षण, ग्लोबल सिटीजनशिप एजूकेशन, सोशल-इमोशनल लर्निंग, स्टूडेन्ट काउन्सिल, स्किल डेवलपमेन्ट आदि विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। सीएमएस की शैक्षणिक सलाहकर डॉन टेलर ने अच्छे और सुखद शिक्षण वातावरण को बनाये रखने के लिये व्यावहारिक जानकारियां साझा की सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने ...