प्रयागराज, मार्च 3 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को रजिस्ट्रार के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। शिक्षकों का कहना है कि यदि प्रोत्साहन संरचना वेतन संरचना में ही अंतर्निहित है तो पीएचडी धारक और गैर पीएचडी धारक सहायक आचार्यों के वेतन में स्पष्ट भिन्नता होनी चाहिए। यदि कोई वेतन अंतर नहीं किया गया है तो इसे प्रोत्साहन नहीं माना जा सकता। इस अवसर पर डॉ. अविनाश श्रीवास्तव, डॉ. अमित सिंह, डॉ. शैलेश यादव, डॉ. आशीषधर त्रिपाठी, डॉ. कार्तिकेय मिश्रा, डॉ. मनीष गौतम, डॉ. पुष्पांक वत्स, डॉ. आनंद प्रताप चंद, डॉ. नीरज पांडे, डॉ. मीनाक्षी जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...